Complaint : किराना व्यवसायी बेच रहा एक्सपायरी डेट की सामग्री!

सौंसर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शिकायत

Complaint : रामाकोना। ग्राम में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेचे जाने का मामला सामने आया है।

इसकी शिकायत सौंसर एसडीएम से की गई है।

यह शिकायत रामाकोना क्षेत्रीय ग्रामीण पत्रकार संघ ने की है।

शिकायत करते हुए एसडीएम को बताया गया कि मेन रोड पर स्थित जय दुर्गा किराना व्यवसाई

मनोज गुप्ता एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेच रहा है और

क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

एसडीएम को बताया गया कि इस व्यापारी ने करोड़ों रुपए का माल गोदाम में भरकर रखा है।

यह होलसेल एवं चिल्लर में व्यवसाय करता है।

कोरोना काल में भी इस व्यापारी ने एमआरपी से ज्यादा दाम में किराना सामान बेचा था।

उस वक्त भी ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को की थी जिस पर ग्राम पंचायत ने कड़ी हिदायत देकर इसे छोड़ दिया था।

पत्रकार संघ ने खाद्य विभाग से कार्रवाई की मांग की है।

Read More…BJP News : कमलनाथ और विधायक चौरे के बयान का विरोध, किया पुतला दहन

Read More…MP News : फिर ‘अस्तित्व’ में आने को आतुर ‘जनशक्ति’..?

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *