संकल्प यात्रा में परासिया विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष आए आमने-सामने
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। जिले में चुनावों के बाद भी राजनीतिक सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला परासिया क्षेत्र के झुर्रेमाल गांव का है। गांव में उस वक्त हंगामा मच गया, जब यहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मिक आमने-सामने आ गए।
बताया जाता है कि झुर्रेमाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था।
यह शासकीय कार्यक्रम था जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू मंच पर भाषण दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक सोहन बाल्मिक और जनपद अध्यक्ष श्रीमति आशा आम्रवंशी विरोध जताने लगे।
दोनों तरफ से भाजपा-कांग्रेस के समर्थक कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। विधायक सोहन बाल्मिक और जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी मंच पर चढऩे की कोशिश करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का मुक्की हुई। बाद में पुलिस पहुंची और पुलिस ने मामले को शांत कराया।
विधायक ने हमला किया : साहू
सारे मामले को लेकर रावनवाड़ा थाने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस विवाद को लेकर बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक सोहनलाल बाल्मिक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की तथा हमले करने का प्रयास किया जिसको लेकर हम थाने में शिकायत दर्ज कर रहे।
जनपद अध्यक्ष के साथ की अभद्रता : बाल्मिक
दूसरी तरफ विधायक सोहनलाल वाल्मीकि ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पर जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया।
उन्होंने भी सारे मामले की शिकायत अनुसूचित जनजाति कल्याण थाने में दर्ज कराने की बात कही है।
कार्यकर्ताओं का लगा हुजूम
इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रावनवाड़ा थाने के बाहर जमा हो गएऔर जमकर नारेबाजी करने लगे। तत्काल ही वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
परासिया विधायक और जनपद अध्यक्ष पर मामला दर्ज सारे मामले को लेकर परासिया उद्यानिकी विभाग के उप संचालक मेंहपतलाल उइके ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके अनुसार उन्होंने कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक, जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा आम्रवंशी और अन्य लोगों पर कार्यक्रम में व्यवधान डालने की शिकायत की थी।
इस आधार पर विधायक सोहनलाल बाल्मीक, कृपाल शाह मर्सकोले, आशा आम्रवंशी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, और जान से मारने की धमकी देना सहित अन्य मामले में धारा 353, 355, 186, 34 के अंतर्गत मामला कायम किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने फेंकी चप्पल
कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा आम्रवंशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह विकसित भारत यात्रा के मंच पर खड़े हुए भाजपा नेताओं की तरफ अपने पैर से चप्पल निकाल कर फेंकती नजर आ रही है जिसका एफआईआर में उल्लेख किया गया है।