विवादित बयान का वीडियो भी हो रहा वायरल, आदिवासी समाज में बढ़ा आक्रोश
छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ का विवादित बयान सामने आया है। इस बयान से आदिवासी समुदाय में आक्रोश बढऩे लगा है।
दरअसल पूरा मामला अमरवाड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक कमलेश शाह के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर है।
कमलेश शाह ने शुक्रवार को भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष भाजपा का दामन थम लिया था।
सूत्र बताते हैं कि इसके बाद ही नकुलनाथ को कमलेश शाह गद्दार और बिकाऊ नजर आने लगे। शनिवार को अमरवाड़ा विधानसभा में अमरवाड़ा ब्लाक के छिंदी में आयोजित एक जनसभा में कुछ ऐसा बोल दिया कि पूरा आदिवासी समाज आक्रोशित हो उठा।
उन्होने मंच से अत्यंत आपत्ति जनक बयान देकर छिंदवाड़ा के मूल निवासी स्थानीय नागरिक पूर्व विधायक राजा कमलेश को बिकाऊ और गद्दार कह दिया।
उन्होने कहा कि ‘वैसे तो आदिवासी भोले-भाले होते हैं, सरल स्वभाव के होते हैं, दुश्मनी एक दूसरे से नहीं रखते, गद्दार नहीं होते, बिकाऊ नहीं होते हैं, लेकिन आप ही के चुने विधायक गद्दार भी निकले और बिकाऊ भी निकले।’
नकुलनाथ की इस बयानबाजी से आदिवासी समाज ने आक्रोश जाहिर किया है।
चर्चा है कि नकुलनाथ कमलेश शाह के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर इस कदर उद्वेलित हो गए कि वे अपना आपा खो बैठे।
बहरहाल आदिवासी समाज नकुलनाथ के इस बयान को गंभीरता से ले रहा है और इसे समाज का अपमान मान रहा है।
Read More…
कांग्रेस ने आदिवासियों का अपमान किया इसलिए छोड़ दिया उसे : कमलेश शाह
Loksabha Elections 2024 : बंद होती खदानों के लिए नकुल और कमलनाथ जिम्मेदार : विवेक बंटी साहू