Crime : गेर में चले कटर और कड़े, पांच घायल!

एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

Crime : छिंदवाड़ा। दशहरा मैदान पर आयोजित रंगपंचमी महोत्सव में कुछ असामाजिक तत्वों ने

भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गेर जुलूस में शामिल कुछ युवकों पर कटर और कड़े से हमले किए गए।

इस हमले में पांच युवक घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना बुधवार को फव्वारा चौक से दशहरा मैदान के बीच हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चांद निवासी 20 वर्षीय चंचलेश वर्मा और 22 वर्षीय नीरज वर्मा छिंदवाड़ा

में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। रंगपंचमी के गेर जुलूस में ये युवक शामिल हुए।

उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर कटर से हमला कर दिया।

हमले में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चंचलेश को मामूली चोटें आईं हैं।

घायलों को उनके दोस्तों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

कड़े से हमले में तीन घायल

जुलूस में डीजे की धुन पर नाच रहे तीन अन्य युवकों पर कड़े से हमले किए गए।

इसमें 16 वर्षीय मयंक भलावी, 20 वर्षीय अमर मर्सकोले सहित एक अन्य युवक घायल हो गया।

इन घायलों का उपचार भी जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Read More…Political Holi : पंडित जी ने लगाए नारे, शेषू भैया के थिरके कदम

Read More…Political Holi : किसी ने गाया फाग तो कोई गीतों पर थिरका

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *