Forest News : कुंए में गिरे तेंदुए की दर्दनाक मौत

पोस्टमार्टम के बाद किया भस्मीकरण

Forest News : छिंदवाड़ा/सिवनी। सिवनी जिले के परासपानी गांव में स्थित एक कुंए में गिरे तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि तेंदुआ घंटों तक बाहर निकलने की कोशिश करता रहा

लेकिन वह खुद की जान बचाने में असफल रहा।

मामले का खुलासा तब हुआ जब वन विभाग के गश्त कर रहे दल को कुएं में तेंदुए का शव दिखाई दिया।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ नर था और उसकी उम्र लगभग दो साल थी।

कुंए में तकरीबन 15 फीट पानी भरा हुआ था।

कुंए की दीवारों और उसमें लगे मोटर पंप के पाइप पर नाखूनों के गहरे निशान मिले हैं जिससे साफ है

कि तेंदुए ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

तेंदुए का शव निकालने के बाद वन्यजीव स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश मिश्रा

को बुलाया गया जिन्होने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया।

तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। इसके बाद नियमों के तहत शव का भस्मीकरण किया गया।

ये रहे मौजूद

पोस्टमार्टम और भस्मीकरण की प्रक्रिया में पेंच टाइगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक देवप्रसाद जे,

सहायक वन संरक्षक नरेशचंद्र पाटीदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी भूपेश चौरसिया,

तहसीलदार शशांक मेश्राम, एनटीसीए प्रतिनिधि राजेश भंडारकर,

ग्राम पंचायत घाटकोहका की सरपंच रिंकुबाई उइके और अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

Read More…Construction : निगम के नियमों को ‘चिढ़ा’ रही कांग्रेस नेता की बिल्डिंग!

Read More…Minister Visit : प्रभारी मंत्री छिंदवाड़ा पहुंचे, आज कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *