सूचना ने सीन रीक्रिएशन से किया मना

दावा- बेटे को लोरी सुनाकर सुलाया, फिर हत्या की

बेंगलुरू। अपने बेटे की हत्या के गंभीर आरोपों का सामना कर रही महिला सीईओ सूचना सेठ ने गोवा के होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या का सीन रीक्रिएट करने से मना कर दिया। गोवा पुलिस शुक्रवार 12 जनवरी को सूचना को उस होटल में ले गई थी, जहां वह अपने बेटे के साथ ठहरी थी।

इस दौरान सूचना लगातार सीन रीक्रिएट करने से मना करती रही। बताया जाता है कि वह पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रही है। उसे मेडिकल चेकअप के लिए कैंडोलिम हेल्थ सेंटर ले जाया गया। गोवा पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि सूचना सीन रीक्रिएशन के लिए मान जाए।

गोवा पुलिस ने गुरुवार 11 जनवरी को बताया था कि आरोपी सूचना ने अपने बेटे की हत्या से पहले उसे लोरी सुनाई थी। ऐसा माना जा रहा है कि बेटे को सुलाने के बाद सूचना ने उसकी हत्या की होगी।

डाक्टर से संपर्क में रही

बताया जाता है कि सूचना लगातार एक डॉक्टर के संपर्क में थी। पुलिस उसके कॉल डिटेल की जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि बेटे की मौत के बाद उसने किसे फोन किया था।

टिश्यू पेपर में लिखा नोट

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना के बैग से टिश्यू पेपर पर लिखा एक नोट भी मिला है। इसमें लिखा है ‘मेरे बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट और मेरे पति दबाव बना रहे हैं। मेरा पति हिंसक है। मैं उसे एक दिन के लिए भी अपना बच्चा नहीं दे सकती।’

पुलिस ने बताया कि टिश्यू पेपर पर आईलाइनर या काजल पेंसिल से नोट लिखा गया है। सूचना ने नोट लिखकर उसे फाड़ दिया था। पुलिस ने टिश्यू पेपर के टुकड़े को जोड़कर उसमें लिखा मैसेज पढ़ा।

हो सकता है सुसाइड नोट

सूत्रों के मुताबिक पुलिस का मानना है कि यह एक सुसाइड नोट हो सकता है, क्योंकि सूचना ने बेटे की हत्या के बाद अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की थी। पुलिस ने होटल के कमरे से चाकू, तौलिया, तकिया और एक लाल बैग जब्त किया है।

बेटे से मिलने किया था मैसेज

6 जनवरी को सूचना ने पति को मैसेज कर बेटे से मिलने को कहा था सूचना अपने पति वेंकट रमन से अलग रह रही थी। दोनों के तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। बच्चे की कस्टडी सूचना के पास थी और कोर्ट ने वेंकट को हर रविवार अपने बच्चे से मिलने की इजाजत दी थी।

हालांकि 7 जनवरी को जब वह बेटे से मिलने पहुंचा तो पता चला कि मां-बेटे बेंगलुरु में नहीं हैं। इसके बाद वेंकट रमन उसी दिन इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया।

Spread The News

One thought on “सूचना ने सीन रीक्रिएशन से किया मना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *