आज नहीं 19 को भाजपा का दामन थामेंगे कमल-नकुल !

एक दर्जन एमएलए भी होंगे साथ…?

अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कांग्रेसनीत केंद्र सरकारों में कई बार के केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ द्वारा भाजपा का दामन थामने को लेकर खबरों का बाजार पूरी तरह ‘पीक’ पर है।

इन्हें अफवाहें कहें या दावे कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर लगभग रोज एक नई खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगती है।

आज 17 फरवरी 2024 को भी सुबह से ही दोनों नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर खबरें ख्ल रही हैं। कोई कह रहा है कि नई दिल्ली में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद कमलनाथ सांसद पुत्र नकुलनाथ के साथ भाजपा का दामन थाम लेंगे, तो कोई कह रहा है कि आज शाम को ही वे नई दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं।

इस बीच एक और खबर सामने आ रही है। इसके अनुसार कमलनाथ और नकुलनाथ १९ फरवरी को भाजपा की सदस्यता लेंगे। दावा यह भी किया जा रहा है कि उनके साथ एक दर्जन से अधिक विधायक भी होंगे।

बहरहाल मामला लगातार राजनीतिक गलियारों में हलचल बनाए हुए है।

थोड़ी देर में होंगे दिल्ली रवाना

सूत्रों के मुताबिक दमुआ में आयोजित कार्यक्रम के बाद कमलनाथ और नकुलनाथ भोपाल के लिए रवाना होंगे। यहां कुछ देर निवास पर रुकने के बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे। कुछ ही देर में उनके रवाना होने की खबरें भी आ रही हैं।

ये हैं कमलनाथ…

  • 9 बार के छिंदवाड़ा से सांसद।
  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
  • 02 बार के विधायक (वर्तमान में भी)।
  • एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे।
  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे।
Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *