छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सत्तारूढ़ दल भाजपा में शामिल होंगे या नहीं यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है, क्योंकि दो हफ्ते पहले छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ अचानक दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि, बेटे नकुलनाथ ने गुरुवार को जुन्नारदेव विधानसभा में एक सभा को संबोधित करते हुए तमाम अटकलों को विराम दे दिया।
नकुलनाथ ने क्या कुछ कहा
जुन्नारदेव विधानसभा के ब्लॉक नवेगांव में कमलनाथ और नकुलनाथ ने गुरुवार को एक जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान नकुलनाथ ने पिता के भाजपा में जाने की तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा के लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं।नकुलनाथ ने कहा कि एक माह में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं और भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कमलनाथ जी और मैं भाजपा में जा रहे हैं, लेकिन मैं इस सभा में यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि न ही कमलनाथ जी और न ही नकुलनाथ भाजपा में जा रहा है।
जब कमलनाथ ने तोड़ी थी चुप्पी
इससे पहले कमलनाथ ने भाजपा में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर कार्यकर्ताओं को एक खास संदेश दिया था। उन्होंने कहा था,