पहली 19 अप्रैल और आखिरी 1 जून को, चुनाव परिणाम 4 जून को
अक्षर भास्कर डिजिटल, भोपाल। लीजिए साहब! जिसका इंतजार था वो आ गए…चुनाव। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान कर दिया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई।
543 सीटों के लिए चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें कुल 46 दिन लगेंगे।

लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक चरण में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।




मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में होंगे चुनाव
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।
भोपाल, ग्वालियर में 7 मई, इंदौर, उज्जैन सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
नकुलनाथ की सीट पर 19 अप्रैल, शिवराज की विदिशा सीट पर 7 मई को पड़ेंगे वोट
पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं।