कांग्रेस पर लगाया आरोप, पुलिस कार्रवाई जारी
Loksabha Election 2024 : छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर ईएलसी चौक पर दूध के डिब्बों से भरे एक लोडिंग वाहन में रखी अवैध देशी शराब जब्त की है।
बताया जाता है कि यह शराब चुनावों के चलते मतदाताओं को बांटने के लिए वाहन में रखी थी।
वाहन में दूध के डिब्बों के बीच एक थैले में छिपाकर शराब की बोतलें रखी गईं थीं और उस थैले को कांग्रेस के झंडे में लपेटकर रखा गया था।
सुचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर कोतवाली में खड़ा करवा लिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी है।
गौ-तस्करी के आरोपी के नाम पर है लोडिंग वाहन
बताया जाता है कि जिस लोडिंग वाहन में शराब जब्त की गई है वह वाहन सांची पार्लर में अटैच है।
सूत्र बताते हैं कि जब छानबीन की गई तो पता चला कि वाहन के माल यान अनुज्ञा पत्र में नफीस खान पिता हबीब खान का नाम दर्ज है।
ये भी पढ़ें… Amit Shah In Chhindwara : अमित शाह का रोड शो, जनता ने बरसाए फूल
यह अनुज्ञा पत्र जिस वाहन के लिए जारी किया गया है उस वाहन का उपयोग न कर दूसरे वाहन से दूध की सप्लाई की जा रही है।
इसी वाहन पर उक्त अनुज्ञा पत्र चस्पा किया गया है। सूत्र बताते हैं कि वाहन जिस व्यक्ति का है वह गौ तस्करी का आरोपी है और उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें… Loksabha Election 2024 : कांग्रेस विधायक के मॉल पर नगर पालिका ने चस्पा किया नोटिस
मोहखेड़ के नेता का नाम आ रहा!
इस मामले में अधिक छानबीन करने पर पता चला कि उक्त लोडिंग वाहन लिंगा-मोहखेड़ के एक नेता गावंडे के माध्यम से चलवाया जा रहा है और शराब भी उसी ने दूध के डिब्बों के बीच वाहन से बंटवाने भेजी है।
बहरहाल पुलिस मामले की दानबीन कर रही है।
भाजपा प्रत्याशी ने जारी किया वीडियो
इस प्रकरण के बाद भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने वीडियो जार कर कांग्रेस पर निशाना साधा।
उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस निम्न स्तर पर कार्य कर रही है। पहले कांग्रेस का पदधिकारी शराब बांटते पकड़ाया अब कांग्रेस शराब बांट रही है।
मेरा कमलनाथ जी नकुलनाथ जी से निवेदन है, आप चुनाव जीतने के लिए इतने निम्न स्तर पर मत आईये और 10-10 साल के बचचों को आप शराब पिला रहे हो, 12-12 साल के बच्चों को आप शराब पिला रहे हो, तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी आपने बर्बाद कर दीं। आप हमारे बच्चों को मत बर्बाद करिए।’
