Mandideep News : 108 गांवों को गोद लेगा गायत्री परिवार

व्यसन मुक्ति, नारी जागरण जैसे कार्यक्रम चलाएगा

Mandideep News : मंडीदीप। गायत्री महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक के सम्बन्ध जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक धीरज मनी ने बताया कि 14 से 16 जनवरी 2025 में दशहरा मैदान मंडीदीप में शांतिकुंज हरिद्वार से,

विराट मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात यज्ञ की तैयारियों को लेकर जिला भोपाल एवं रायसेन के कार्यकर्ताओं की वृहत बैठक मंडीदीप में आयोजित हुई।

इस बैठक में गायत्री परिवार संगठन के मप्र के शक्तिपीठ प्रकोष्ठ प्रभारी आरके गुप्ता, सहायक जोनल समन्वयक प्रभाकांत तिवारी, उपजोन समन्वयक आरपी हजारी,

सहायक उपजोन समन्वयक अशोक सक्सेना का मार्गदर्शन और मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी,

पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव, तेजसिंह नागर समाजसेवी, संघ जिला प्रमुख नरेन्द्र मैथिल, रमेश शर्मा पतंजलि योग संस्थान,

व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष जमुना गौड़ आदि का कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन मिला।

बैठक में तय हुआ कि गायत्री परिवार इस महायज्ञ के लिए रायसेन जिले के 108 गावों को गोद लेकर व्यसन मुक्ति, नारी जागरण, वृक्षारोपण,

युवाओं को व्यसन और फैशन के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए रचनात्मक और साधनात्मक गतिविधियां चलाएगा।

इस गोष्ठी में गायत्री परिवार जिला रायसेन की संयोजिका बबली धाकड़, भोपाल जिला समन्वय समिति से घनश्याम पाटीदार,

एजीएसपी की जोनल संयोजिका मधु श्रीवास्तव, कोलार चेतना केंद्र, इंडस चेतना केंद्र, श्रीराम शर्मा आचार्य मार्गदर्शन चेतना केंद्र के सदस्य तथा गायत्री प्रज्ञापीठ की महिला मंडल की मातृशक्ति,

रमेश नागर सहित युवा प्रकोष्ठ शक्तिपीठ के कार्यकर्ता, ओबेदुल्लागंज के मुख्य प्रब ट्रस्टी अरविन्द विजयवर्गीय,

गायत्री प्रज्ञापीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवनारायण राजपूत सहित रायसेन जिले के कई कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुरेश श्रीवास्तव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन माखन सिंह परमार द्वारा किया गया।

Read more…Mandideep news : ‘हुड़दंगियों पर रखें विशेष नजर’

Read More…Chhindwara News : युवती ने जहर खाकर कर दी जीवनलीला समाप्त

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *