Meeting : औपचारिक ही सही लेकिन तय ‘मुहूर्त’ पर हो गई जियोस की बैठक!

कांग्रेस ने बयानों से प्रभारी मंत्री को घेरने किए प्रयास

Meeting : छिंदवाड़ा। जिला योजना समिति की बैठक आखिरकार हो गई।

बैठक हालांकि औपचारिक रही लेकिन छ: वर्षों बाद हुई इस बैठक से कांग्रेस को उम्मीद थी कि जिले को कुछ मिलेगा।

कांग्रेस ने इस औपचारिक बैठक को लेकर प्रभारी मंत्री को घेरने का प्रयास जरूर किया लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाए।

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह का एक बयान जरूर चर्चा में आ गया।

उन्होने कहा कि भले ही वे पिछले छह वर्षों से बैठक नहीं हुई हो लेकिन इसका मतलब

यह नहीं कि जिले में विकास कार्यों की समीक्षा नहीं हुई।

उन्होंने दावा किया कि विकास कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखी गई है।

प्रभारी मंत्री ने दो टूक कह दिया कि बैठकें केवल औपचारिक माध्यम होती हैं।

उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने घेरपे का प्रयास किया।

जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उईके का कहना था कि जब वर्षों तक समिति की

बैठक ही नहीं हुई तो फिर विकास की निगरानी और प्राथमिकताओं का निर्धारण कैसे किया गया?

विपक्ष का आरोप था कि सरकार ने योजनाओं को गंभीरता से नहीं लिया और

अब सवाल उठने पर सफाई दी जा रही है।

मुस्लिम समाज को वोट बैंक ही समझा : प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने सालों तक

मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा कि जो भी सामाजिक और कानूनी सुधार मुस्लिम समाज के पक्ष में हुए हैं,

वे मोदी सरकार के कार्यकाल में ही संभव हो सके हैं।

आज मुसलमान भाजपा के समर्थन में सामने आ रहे हैं और सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं।

कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं

प्रभारी मंत्री ने हाल ही में पारित वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने की घोषणा पर भी तंज कसा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को उम्मीद थी कि सरकार तैयार नहीं होगी,

लेकिन बिल बहुमत से पास हुआ और लंबी चर्चा के बाद पारित किया गया।

अब कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।

Read More…Minister Visit : पीजी कॉलेज की पहचान होगी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से

Read More…Construction : निगम के नियमों को ‘चिढ़ा’ रही कांग्रेस नेता की बिल्डिंग!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *