Rampage : गोलगंज में हंगामा; मलबा हटाने को लेकर भिड़े दो पक्ष

निगम अधिकारियों ने पुलिस के साथ संभाली स्थिति

Rampage : छिंदवाड़ा। गोलगंज में शनिवार को एक जर्जर इमारत का मलबा हटाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

एक पक्ष मलबा हटवाना चाह रहा था तो दूसरा पक्ष मलबा पड़े रहना देना चाह रहा था।

इस विवाद के चलते जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए।

मौके पर पहुंचे निगम कमिश्नर सीपी राय और कोतवाली पुलिस ने स्थिति को संभाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगमकर्मी जैसे ही मलबा हटाने पहुंचे, मौके पर मौजूद दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

निगम आयुक्त सीपी राय ने बताया कि यह जर्जर इमारत पिछले तीन वर्षों से विवादों में थी।

नगर निगम ने इस इमारत को लेकर गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स संचालक दिलीप गुप्ता और ऊपर रहने वाले

अभय कोठारी परिवार को कई बार नोटिस जारी किए थे। लेकिन बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद

किसी भी पक्ष द्वारा मरम्मत या ध्वस्तीकरण की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

नतीजा यह रहा कि नगर निगम ने हाल ही में इस इमारत का अगला हिस्सा खुद कार्रवाई कर गिरा दिया।

शनिवार को जब निगम की टीम मलबा हटाने पहुंची तो मौके पर गुप्ता और कोठारी आपस में उलझ पड़े।

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की और मारपीट होने लगी।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली में पदस्थ एसआई नारायण बघेल और एएसआई बृजेश रघुवंशी

फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ में घुसकर दोनों पक्षों को अलग किया।

आयुक्त की सख्ती के बाद ही निगमकर्मी मलबा उठाने की कार्रवाई पूरी कर पाए।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत किया है।

Read More…Complaint : तथाकथित पत्रकारों ने अस्पताल में की अभद्रता, मामला दर्ज

Read More…Negligence : बंद आंखों से जांच कर रहा आबकारी विभाग!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *