आवारा और ‘लावारिस’ शराबी कॉलोनी की सड़कों पर चौपहिया खड़े कर पीते रहते हैं शराब
अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। देहात थानांतर्गत परासिया रोड पर स्थित आदर्श नगर कालोनी की सड़कें अवैध अहाता बन गई हैं। यहां शराबी बेखौफ होकर अपने चौपहिया वाहन खड़े कर पीते नजर आने लगे हैं।
दरअसल यहां जबसे शराब दुकान खुली है तभी से क्षेत्र का माहौल खराब हो गया है।
अहाते बंद होने से शराबियों को शराब पीने का सुकूनभरा ठिकाने के रूप में आदर्श नगर की सड़कें ही दिखाई देती हैं। आदर्श नगर शराब दुकान से शहर के कुछ आवारा और ‘लावारिस’ शराबी शराब खरीदते हैं और दुकान के पीछे स्थित गलियों में अपना चौपहिया वाहन खड़ा कर शराब और सिगरेट का लुत्फ उठाते रहते हैं।
दिन में भी खौफ नहीं
आदर्श नगर की इन गलियों में दिन में भी लोग बेखौफ होकर कारों में शराब पीते नजर आ जाते हैं। पुलिस, अपने माता-पिता या परिजनों का इन्हें बिल्कुल भी खौफ नहीं है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
यहां नजर नहीं आता अतिक्रमण
आदर्श नगर शराब दुकान के पास ही कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें लगा ली हैं। इन दुकानों में ‘चखना’ बेचने के नाम पर अवैध रूप से खुलेआम शराब पिलाई जा रही है।
नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी मुहिम का असर इस क्षेत्र में नजर नहीं आ रहा है। शराब दुकान के बगल में ही खाली परिसर में दिन-रात शराबियों की भीड़ लगी रहती है।
शराब ठेकेदार के कर्मचारी अपनी बिक्री की वजह से इन शराबियों को वहां शराब पीने से नहीं रोकते। बहरहाल शराबियों ने क्षेत्र का माहौल दूषित कर दिया है।