राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते मजाक के पात्र बने पराजित भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा
अक्षर भास्कर डिजिटल, चौरई। चौरई से विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त पा चुके भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते वे मजाक का पात्र बनते जा रहे हैं। वे अपनी पराजय को पचा नहीं पा रहे हैं और ऐन-केन खुद को विधायक साबित करने पर तुले हुए हैं। पहले सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में नाम के आगे ‘समतुल्य विधायक’ लिखने के कारण वे मजाक का पात्र बन चुके हैं।
अब एक बार फिर वे लोगों के बीच हास्य का विषय बने हुए हैं। इस बार उन्होने खुद के लिए नया पद सृजित किया है। उन्होने जिला पंचायत को लिखे एक पत्र में खुद को ‘प्रभारी विधायक भाजपा, चौरई’ बताया है।
ये है मामला
चौरई से भाजपा के पराजित विधानसभा प्रत्याशी लखन वर्मा ने पिछले दिनों जिला पंचायत के सीईओं के नाम एक पत्र लिखा।
इस पत्र में उन्होने ग्राम मेघदोन के पंचायत सचिव का तबादला ग्राम पंचायत मढ़ई किए जाने की मांग की है। चूंकि लखन वर्मा जिला पंचायत सदस्य हैं इसलिए यह पत्र उन्होने अपने जिला पंचायत के लेटर हेड पर लिखा है। लेकिन पत्र के अंत में उन्होने खुद का पद जिला पंचायत सदस्य लिखने के बजाए ‘प्रभारी विधायक भाजपा चौरई’ लिखा है।
इस पत्र के सुर्खियों में आते ही एक बार फिर लखन वर्मा पूरे जिले में हास्य का विषय बन गए हैं।
पढ़े-लिखे अधिकारियों ने भी मान लिया!
जिला पंचायत को लिखे पत्र में खुद को ‘प्रभारी विधायक भाजपा चौरई’ लिखे जाने जाने के बाद जिला पंचायत के अधिकारियों ने भी उसमें सुधार किए जाने या करवाए जाने की जरूरत नहीं समझी। पढ़े-लिखे अधिकारियों ने लखन वर्मा के पत्र को उन्ही के शब्दों का प्रयोग करते हुए (प्रभारी विधायक भाजपा चौरई) कवरिंग लगाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए फारवर्ड कर दिया।
पार्टी की भी किरकिरी
लखन वर्मा द्वारा खुद के लिए नए-नए पद सृजित किए जाने को लेकर पार्टी की भी जमकर किरकिरी हो रही है। इस मामले को लेकर क्षेत्र के ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जवाब नहीं दे पा रहे हैं। एक कार्यकर्ता ने तो यहां तक कह दिया कि यदि ये चुनाव जीत जाते तो ये खुद को ‘प्रभारी मंत्री’ या ‘समतुल्य प्रभारी मंत्री चौरई’ लिखने से भी नहीं चूकते।