Surprise : बेडिय़ों में कैद कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, हर कोई देख रह गया हैरान

जनसुनवाई में लगाई मदद की गुहार, आर्थिक सहायता मांगने पत्नी के साथ पहुंचा

Surprise : छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में पहुंचे एक शख्स को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

इस शख्स का शरीर बेडिय़ों से बंधा हुआ था।

पूछने पर पता चला कि उक्त शख्स कलेक्टर को अपनी परेशानी बताने जनसुनवाई में आया है।

वह चौरई के ग्राम देवरी कला का रहने वाला है।

Read More… Initiative : कलेक्टर की पहल : पीजी कॉलेज में शुरू हुई पीएससी की कक्षाएं

उसके हाथ-पैर बेडिय़ों से बंधे थे। कमर पर मोटा रस्सा बंधा था।

बंडिय़ों में जकड़े उक्त शख्स के परिजन भी उसके साथ मौजूद थे।

उन्होने बताया कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। किसी पर हमला न कर दे, इसीलिए उसे इस तरह से बांधना पड़ता है।

बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति, पत्नी के साथ जनसुनवाई में पहुंचा था।

Read More… Kanafoosee : कोयलांचल के ‘ताजे-ताजे’ साहब की बड़ी समस्या!

परिवार ने बताया कि व्यक्ति बीमार रहता है, आर्थिक संकट है, प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

बहरहाल उसे देखकर जनसुनवाई में पहुंचे सभी लोग स्तब्ध रह गए।

Spread The News

One thought on “Surprise : बेडिय़ों में कैद कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, हर कोई देख रह गया हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *