युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के आयोजन में शामिल होंगे दोनों पुरोधा
Tarannum Nawaz : छिंदवाड़ा। आगामी 29 मार्च दिन शनिवार शाम को जिले में ऐतिहासिक आयोजन
अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता तरन्नुम नवाज के रूप में होने जा रहा है।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित संस्था
युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में
देशभर से चयनित प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुति लेकर छिंदवाड़ा जिले में उपस्थित होंगी।
इसके साथ ही विश्व विख्यात गजल गायक चंदन दास प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित होंगे।
अनेक प्रसिद्ध गजलों को श्री दास ने अपनी आवाज से नवाजा है।
इस आयोजन में विशेष रूप से विविध भारती मुंबई के उद्घोषक यूनुस खान भी उपस्थित रहेंगे।
आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की प्रतिभाएं टॉप 10 चयनित भाग ले रही हैं।
उक्त आयोजन का उद्देश्य गजल गायन विधा से जुड़ी प्रतिभाओं का प्रोत्साहन एवं विधा विशेष का प्रचार प्रसार करना है।
प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभाओं को ‘तरन्नुम नवाज’ टाइटल से नवाजा जाएगा।
Read More…Religious Festival : शंटी बने हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष, हरिओम संरक्षक
Read More…Martyr’s Day : 94 थालियों से मां भारती की होगी आरती