Chhindwara News : ट्रायबल एसी सत्येंद्र मरकाम निलंबित

छात्रावास में 14 वर्षीय मासूम की मौत के मामले में कार्रवाई

अक्षर भास्कर डिजिटल, छिंदवाड़ा। आदिवासी कन्या छात्रावास में एक 14 साल की छात्रा के सुसाइड मामले में राज्य शासन ने छिंदवाड़ा की सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम को निलंबित कर दिया है।

सत्येंद्र को संभागीय उपायुक्त, जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास जबलपुर संभाग जबलपुर में अटैच किया गया है।

दरअसल गुरुवार को छिंदवाड़ा के सीनियर कन्या छात्रावास में एक मासूम बच्ची ने सुसाइड कर लिया था जिसको सहायक आयुक्त के द्वारा गंभीरता नहीं बरती गई। इस सारे मामले को लेकर जनजाति कार्य विभाग की उपसचिव मीनाक्षी सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके निलंबन का आदेश जारी किया जिसमें लिखा गया कि -कन्या छात्रावास में प्रवेशित छात्रा कु. अनामिका पिता महमराम द्वारा छात्रावास में आत्महत्या कर ली गई।

सत्येन्द्र सिंह मरकाम, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा इस घटना की जानकारी मुख्यालय को तत्परता से प्रेषित नहीं की गई। कन्या छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती इन्द्राणी वेलवंशी एवं सहायक अधीक्षिका श्रीमती अभिलाषा माहू प्रकरण में दोषी है। इनको तत्काल प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया।

जिला मुख्यालय की आवासीय शिक्षण संस्थाओं का भी समुचित पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण नहीं किया गया। इसके चलते सत्येंद्र मरकाम को नियम 1966 के नियम 9 (1) के प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय उपायुक्त, जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास जबलपुर संभाग जबलपुर निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के आदिवासी छात्रावास में पिछले 6 महीने में 2 मौत के मामले सामने आये है जिसके चलते से गंभीर लापरवाही मानी गई और आज उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *