एक दूसरे से बात नहीं की, न नजरें मिलाईं
Unity Of Religion : छिंदवाड़ा। धर्म का जब मामला आता है तो सभी एकजुट हो जाते हैं।
चाहे कोई कितना ही बड़ा विरोधी क्यों न हो। ऐसा ही दृश्य शंकराचार्य की मौजूदगी में शनिवार को दिखाई दिया।
राजनीतिक मंचों से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले दो राजनीतिक विरोधी
शंकराचार्य के सामने एक साथ बैठे नजर आए।
ये हैं छिंदवाड़ा लोकसभा के वर्तमान सांसद बंटी विवेक साहू और पूर्व सांसद नकुल नाथ।
शहर में चल रही जगतगुरु शंकराचार्य जी के प्रवचनों के दौरान शनिवार को यह दृश्य देखने को मिला।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बंटी साहू ने नकुल नाथ को हराकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
चुनावों के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी।
लेकिन धार्मिक अवसर पर दोनों ने अपने मतभेदों को किनारे रखते हुए मंच साझा किया।
दोनों नेताओं ने जगतगुरु शंकराचार्य की चरण पादुका को माथे से लगाया और प्रवचन श्रद्धा से सुने।
मंच पर दोनों करीब आधे घंटे तक साथ रहे, हालांकि इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की
और न ही आमने-सामने देखा। इस धार्मिक मंच पर दोनों प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने एक नई सोच
और संभावनाओं के संकेत दिए हैं।
यह बोले शंकराचार्य…
जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि धर्म की रक्षा के लिए ऐसा समय आ गया है
जब सबको एक साथ आकर हाथ से हाथ मिलाना होगा।
समय रहते जो कार्य कर लिया जाए वही सफल होता है, समय बीत जाने के बाद उसका कोई औचित्य नहीं रह जाता।
Read More…Manifestation : भाजयुमो का प्रदर्शन; सोनिया-राहुल का पुतला फूंका