निगम बोला- पार्किंग में संचालन, आबकारी का अपना तर्क
Negligence : छिंदवाड़ा। शहर में संचालित उड़ता पंजाब बार रेस्टारेंट बार के संचालन को लेकर
आबकारी और निगम आमने सामने आ गए हैं। यह बार बेसमेंट में संचालित किया जा रहा है।
इस मामले में लगाई गई सीएम हेल्पलाइन के जवाब में निगम का कहना है कि-

स्थल निरीक्षण अनुसार उड़ता पंजाब बार एंड रेस्टारेंट के पार्किंग स्थान में बार का संचालन किया जा रहा है। पार्किंग स्थान में बार की संचालन की अनुमति आबकारी विभाग द्वारा दी गई है। अत: कार्यवाही भी उक्त विभाग द्वारा किया जाना संभव है।
इसके बाद मामला आबकारी विभाग की ओर प्रेषित कर दिया गया।
जब आबकारी विभाग में उक्त सीएम हेल्पलाइन पहुंची तो जवाब दर्ज किया गया कि-

वृत्त छिंदवाड़ा क्रमांक २ प्रभारी अधिकारी आकाश मेश्राम, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा जांच के अनुक्रम में लेख किया है कि उक्त भवन का बेसमेंट पार्किंग के लिए नहीं है। सारे दस्तावेजों के परीक्षण के आधार पर ही उक्त स्थान पर बार के स्थापन की स्वीकृति समिति द्वारा दी गई है।
ये सवाल उठ रहे…
आबकारी विभाग को उड़ता पंजाब बार एंड रेस्टारेंट के संचालक ने जो दस्तावेज उपलब्ध करवाए उनमें
निगम द्वारा दी गई अनुमतियों के (भवन अनुज्ञा समेत) दस्तावेज शामिल हैं।
उक्त दस्तावेजों में बेसमेंट में पार्किंग का उल्लेख किया गया है। ऐसे में सवाल है कि आबकारी के अधिकारियों ने
कौन सा चश्मा पहनकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जो उन्हें पार्किंग का स्थान नहीं दिखाई दिया और
उन्होने (निगम अनुसार) पार्किंग स्थान पर रेस्टारेंट बार संचालन की अनुमति दे दी?
इसे आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही माना जाए या ‘दक्षिणा’ का असर जो उन्होने
नियमों को दरकिनार कर दिया? अगला सवाल यह उठता है कि लंबे समय से पार्किंग के स्थान पर
रेस्टारेंट बार का संचालन किया जा रहा है लेकिन निगम के जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं पड़ी?
कार्रवाई तो दूर अब तक एक नोटिस भी भवन स्वामी को नहीं दिया गया।
इनका कहना है
यदि पार्किंग स्थान पर रेस्टारेंट बार का संचालन किया जा रहा है तो दस्तावेजों की जांच कर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया जाएगा। जरूरत पडऩे पर बेसमेंट को सील भी किया जा सकता है।
-रोशन सिंह बाथम, उपायुक्त नगर पालिक निगम, छिंदवाड़ा
इस संबंध में आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम से संपर्क के प्रयास किए गए लेकिन न तो उन्होने फोन रिसीव किया न ही वे अपने कार्यालय में मिले।