कांग्रेस के किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन सजग
Alert : छिंदवाड़ा। कांग्रेस के किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के क्षेत्रों से आने वालों के लिए सभी मुख्य मार्गों पर
बैरिकेड्स लगाए गए हैं और शहर से बाहर ही पार्किंग करवाई जा रही है। सभा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए
अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। जरूरत पडऩे पर सत्कार चौक से कलेक्ट्रेट मार्ग और
शुक्ला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले मार्ग को डायवर्ट किया जाएगा। शहर के चारों ओर से आने वाले
वाहनों के लिए भी अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
कलेक्ट्रेट को भी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
मुख्य द्वार को भारी भरकम बैरिकेड्स से बंद किया गया है ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके।
सभी मार्गें पर पुलिस की नजर है। एडीशनल एसपी पुलिस टीम के साथ शहर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ देर बाद कांग्रेस का किसान आंदोलन होना है जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी,
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व सांसद नकुल नाथ शामिल हो रहे हैं।

जेल बगीचे में आयोजित सभा से आंदोलन की शुआत होगी जिसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस नेता और
कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। किसानों की समस्याओं और आदिवासी जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने
51 हजार वर्गफीट में लगाया पंडाल
आयोजन को लेकर कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां की हैं। इसके तहत 51 हजार वर्गफीट क्षेत्र में पंडाल तैयार किया गया है।
करीब 10 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं, जबकि 3 हजार कुर्सियां अलग से रखी गई हैं।
इसकी ऊंचाई 6 फीट रखी गई है, जिस पर लगभग 80 नेताओं के बैठने की व्यवस्था होगी।
मंच पर 10 बाई 30 फीट की बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, वहीं जनता के लिए दो और बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं,
ताकि दूर बैठे लोग भी मंचीय कार्यक्रम को देख सकें। चार विशाल स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
वीआईपी प्रवेश जवाहर शाला के सामने से होगा, जबकि आमजन के लिए तीन
अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
Read More…Rebellion : कांग्रेस सेवादल की ‘बगावत’ पूर्व सांसद को नहीं दी सलामी!
Read More…Invitation : महापौर ने राष्ट्रपति को दिया छिंदवाड़ा आने का निमंत्रण