पिछले दौरे में सेवादल ने विरोध स्वरूप नहीं दी थी सलामी
Damage Control : छिंदवाड़ा। पूर्व सांसद नकुलनाथ के पिछले दौरे में कांग्रेस के प्रकोष्ठ सेवादल ने
नाराजगी जताते हुए उन्हें पार्टी की पारंपरिक ‘सलामी’ नहीं दी थी।
इस ‘ऐतिहासिक’ विरोध के बाद कांग्रेस में सभी के कान खड़े हो गए थे।
किसान आंदोलन के बाद अब इस मामले को लेकर छन-छन कर बातें सामने आ रही हैं।
Read More…Rebellion : कांग्रेस सेवादल की ‘बगावत’ पूर्व सांसद को नहीं दी सलामी!
सूत्र बताते हैं कि सेवादल के विरोध के बाद पूर्व सांसद नकुल नाथ ने डैमेज कंट्रोल करने के प्रयास के तहत
सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले से चर्चा की। सेवादल अध्यक्ष ने भी अपनी बात विस्तार से पूर्व सांसद के समक्ष रखी।
उन्होने कपाले से चर्चा में कहा कि नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए था।
इसके साथ ही नकुलनाथ ने सुरेश कपाले को भरोसा दिलाया कि आगामी समय में उन्हें उचित ‘सम्मान’ दिया जाएगा।
नकुलनाथ ने यह भी कहा कि कुर्सी किसी की परमनेंट नहीं रहती।
हालांकि कहा जा रहा है कि इस वाक्ये के बाद फिलहाल डैमेज कंट्रोल होता नजर आ रहा है क्योंकि उक्त विरोध प्रदर्शन के बाद सेवादल मौन है।
Read More…Protests : कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को खून से खत लिखा, आत्मदाह की धमकी भी दी