प्रशासन ने संभाग कमिश्नर को प्रेषित किया जमीन आवंटन संबंधी पत्र
BJP News : छिंदवाड़ा। इस बार का दशहरा पर्व जिला भाजपा के लिए खास होने वाला है।
कारण है जिला कार्यालय के नए भवन का निर्माण। इस संबंध में जिला प्रशासन ने जबलपुर संभाग कमिश्नर को
पत्र प्रेषित कर दिया गया है। जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव ने इसी के साथ नए भवन के निर्माण की रूपरेखा
बनाना शुरू कर दिया है। दशहरा के शुभ अवसर पर जिला भाजपा के कार्यालय के नए भवन की नींव रखी जाएगी।
कुकड़ा में मिली है भूमि
जिला भाजपा के नए कार्यालय के लिए कुकड़ा जगत क्षेत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास
रिक्त भूमि में से कुछ हिस्सा आवंटित किया गया है।
यह जमीन कुकड़ा जगत ब.नं. 62, राजस्व निरीक्षक मंडल छिंदवाड़ा नगर-1, में स्थित भूमि ख.नं. 86,
रकबा 1.534 हे. में से 0.092 हे. (लगभग 920 वर्गमीटर) है।
‘माइलस्टोन’ पर शुभंकर का नाम
जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ‘शुभंकर’ की संज्ञा दी है।
अब नया कार्यालय भवन वर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय में बन रहा है तो उसे भी
उनके कार्यकाल की उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
जिला भाजपा के इतिहास में भी नए भवन के साथ उनका नाम रहना स्वाभाविक है।
