हाईस्कूल खरसारू में हुआ उमंग दिवस का आयोजन
Event : केवलारी। हाईस्कूल खरसारू उमंग दिवस का अयोजन किया गया जिसमें शाला स्तर पर
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वक्ताओं को आमंत्रित कर
उनके कार्य एवं अनुभव से छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन के माध्यम से अवगत कराया गया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस थाना केवलारी से श्रीमति विक्की धुर्वे एसआई, दंत चिकित्स डॉ. विकास दुबे,
डॉ. राजेश्वरी बघेल, इंजीनियर प्रवीण दुबे पत्रकार, कुमारी डिलेश्वरी राणा सीएचओ खरसारू
भजन गायक गिरवर सिंह बघेल, खेल शिक्षक हेमंत शेंडे ने अपने कार्य अनुभव एवं अपने क्षेत्र की कार्यप्रणाली से
अवगत कराते हुये अपने अनुभव एवं अपने कार्य से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं उक्त क्षेत्र में
भविष्य बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। वक्ताओं ने अपने वक्तव्य के दौरान छात्रों के पूछे गये प्रश्नों का समाधान कारक उत्तर दिया।
प्रभारी प्राचार्य जगदीश प्रसाद साहू ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छों, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर
उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।
उक्त कार्यक्रम में शाला के शिक्षक डीपी धुर्वे, संतकुमार उट्टे, अमरलाल चौरसिया, श्रीमति खेलवंती बट्टी
कु. सोनम जंघेला, श्रीमति विनीता साहू ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी रोशनी शरणागत कम्प्यूटर आपरेटर ने किया।
Read More…Pride Of Seoni : निकिषा बघेल मध्य प्रदेश वित्त विभाग में बनीं सहायक संचालक
Read More…BJP News : भाजपा कार्यालय में बधाईयों का दौर जारी, पहुंच रहे पदाधिकारी