भाजपा नेताओं ने निवास पर पहुंचकर दी शंटी को शुभकामनाएं
Celebration : छिंदवाड़ा। भाजपा नेता गुरजीत शंटी बेदी का जन्म दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा और केसरीनंदन हनुमान धाम में पूजा अर्चना कर माथा टेका।
बाल शिशु ग्रह में बच्चों के साथ केक काट कर उन्हें कपड़े वितरित किए।
दोपहर 12.30 बजे वे बेदी आर्केड पहुंचे जहां बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतकों ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वरिष्ठ भाजपा नेता गुरजीत शंटी बेदी को शुभकामनाएं देने
उनके निवास पर भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे,
महामंत्री विजय पांडे, कमलेश ऊईके, उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, योगेंद्र राणा, धर्मेंद्र मिगलानी, योगेश सदारंग,
दिवाकर सदारंग, प्रमोद शर्मा, भाजपा कार्यालय मंत्री भारत घई, माइकल पहाड़े, रंगू यादव, जिला मंत्री नीलू निर्मलकर,
पार्षद संदीप चौहान, जुगल यादव, अभिलाष गौहर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं युवा साथियों ने बधाईयां दीं।
श्री बेदी ने स्वामी विवेकानंद परिसर में पहुंचकर युवा साथियों के साथ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर शुभचिंतको द्वारा केक काटे गए और आतिशबाजी की गई।
