केवलारी के युवक की शानदार प्रस्तुति
Honour : केवलारी। नगर केवलारी के रहने वाले पटेल उपाधी से सम्मानित परिवार के सदस्य 22 वर्षीय
अभिषेक चंदेल ने विगत दिनों आयोजित हुए बियर्ड मॉडल काम्पटीशन इंदौर में भाग लिया।
मंच पर आत्मविश्वास और कला से भरी उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों और निर्णायकों ने सराहा।

कार्यक्रम के बाद केवलारी में प्रेस कांफ्रेंस में अभिषेक चंदेल ने विशेष बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए।
उन्होने बताया कि यह मंच उनके लिए बेहद प्रेरणादायक रहा है।
समाजिक जनों ने अभिषेक चंदेल को बधाई प्रेषित कर उनके उज्जव भविष्य की कामना की।
Read More…Event : कार्यानुभव और प्रणाली से कराया अवगत
Read More…Pride Of Seoni : निकिषा बघेल मध्य प्रदेश वित्त विभाग में बनीं सहायक संचालक