स्व. डॉ. बसंत तिवारी की स्मृति में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
Health Camp : केवलारी। स्व. डॉ. बसंत तिवारी की पुण्य स्मृति में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य और
रक्त जांच शिविर लगाया गया। गीता पराभक्ति मंडल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में
स्व. डॉ. बसंत तिवारी की स्मृति में ब्राम्हणों के द्वारा गीता पाठ किया गया।
उसके बाद समाज सेवी डॉ. अविनाश तिवारी ने शिविर में 320 मरीजों की रक्त जांच करा कर नि:शुल्क दवा वितरित की।
इस शिविर में डॉ. उमेश पाठक, डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, डॉ. सुरभि साहू, पैथोलॉजी से नारायण सिंह पटेल,
सिस्टर पूनम राणा, लता सराठे, वर्षा यादव, मनीष कटरे, रामफल यादव आदि ने भी सेवाएं दीं।

Read More…Corruption : सौंसर विधायक ने पीए और उसके परिजनों के खाते में डाल दिए 17 लाख!
Read More…Accident : सांदीपनी विद्यालय का छज्जा गिरा, 10 घायल