Police Action : 4 पिस्टल, 35 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों को भेजा जेल

Police Action : छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा पुलिस को अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता मिली है।

पुलिस ने चार पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस और एक कार जब्त की है। पुलिस ने तस्करी में शामिल तीन आरोपियों को

गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसपी अजय पांडे ने पत्रकार वार्ता में पूरी जानकारी दी।

उन्होने बताया कि थाना प्रभारी महेंद्र भगत को सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की वेगनआर (एमपी 49 सी 8149)

में अवैध हथियार ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने बनगांव बायपास पर नाकेबंदी की और प्रिंस ढाबा के पास कार रोक ली।

चालक की पहचान 43 वर्षीय कमलेश पिता जयचंद पटले, निवासी चंदौरी, बालाघाट के रूप में हुई।

तलाशी में ड्राइविंग सीट के पीछे रखे थैले से दो पिस्टल और 25 कारतूस बरामद हुए।

दस्तावेज न होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

एसपी अजय पांडे ने बताया कि पूछताछ में कमलेश ने अपने दो साथियों के नाम बताए।

साइबर टीम की मदद से छापेमारी कर पुलिस ने मुजाहिद अली, निवासी शिवनगर कॉलोनी और अय्युब खान,

निवासी पुराना पावर हाउस, छिंदवाड़ा को भी दबोच लिया।

तलाशी में दोनों के पास से एक-एक पिस्टल और 5-5 कारतूस मिले।

आरोपी को हो चुकी है 1 साल की सजा

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। मामले में मुख्य आरोपी

कमलेश पटले का आपराधिक रिकॉर्ड भी चौंकाने वाला है। उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

थाना चौरई में उस पर 2021 में आर्म्स एक्ट और लूट की योजना से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

थाना देहात में 2016 और 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुए थे, जिनमें से एक मामले में उसे

न्यायालय ने एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा भी सुनाई थी। इसके अलावा थाना कुंडीपुरा में जुआ एक्ट और

आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी मामले दर्ज हैं।

इस टीम ने किया कमाल

इस सफलता में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र भगत, उपनिरीक्षक अविनाश पारधी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज रघुवंशी,

प्रधान आरक्षक विनोद राजपूत, राजेन्द्र पाल, आरक्षक जीवन रघुवंशी, गजानंद मर्रापे, योगेश मालवी,

जितेंद्र कुमार उइके, दुर्गा प्रसाद बरकड़े तथा साइबर टीम के नितिन सिंह और आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।

Read More…Corruption : सौंसर विधायक ने पीए और उसके परिजनों के खाते में डाल दिए 17 लाख!

Read More…Accident : सांदीपनी विद्यालय का छज्जा गिरा, 10 घायल

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *