पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष ने संगोष्ठी में बताई पीएम की दूरगामी सोच
Seminar : छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक
सेवा पखवाड़ा मना रही है। सेवा पखवाड़े के तारतम्य में शनिवार को स्थानीय होटल में प्रबुद्धजन संगोष्ठी का
आयोजन पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष
शेषराव यादव की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल की
एक प्रमुख घटना पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक
धर्मेंद्र मिगलानी, प्रबुद्धजन संगोष्ठी के संयोजक विजय पांडे एवं कमलेश उईके द्वारा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर
बनी लघु फिल्म का प्रदर्शन दीपक कोल्हे एवं शिरीन आनंद द्वारा किया गया।
मोदी की दूरगामी सोच के परिणाम

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विनोद गोटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का
एक परिणाम जीएसटी है। उन्होंने कहा कि जिस जीएसटी को कांग्रेस अपनी सोच बताती है वो उनके पूरे
कार्यकाल में केवल सोच ही बन कर रह गया था। उन्होंने जीएसटी लागू किए जाने का पूरा वृत्तांत बताया।
उन्होंने कहा कि इसी दूरगामी सोच का एक उदाहरण हमने हाल ही में देखा है, जब अमेरिका ने हमारे ऊपर टैरिफ
लगाया तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया वोकल फॉर लोकल एंड लोकल फॉर ग्लोबल।
पहले पीएम जिनके पास 2047 का विजन
पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोटिया ने बताया कि नरेंद्र मोदी देश में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हुए
जो 2047 का विजन लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले 5 सालों के लिए प्लानिंग कमीशन बैठता था
जिसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कमीशन फॉर प्लानिंग कहा करते थे, लेकिन ये नया भारत है जो
अब विकासशील होने के लिए नहीं विकसित होने की प्लानिंग कर रहा है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
विकासवादी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा अभी हाल ही में मैंने टीवी पर आई फोन 17 के लिए लाइन में
लगे युवाओं को देखा। यह लाइन भारत की क्रय शक्ति का एक छोटा सा उदाहरण है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विजन और प्लानिंग थी कि 140 करोड़ की आबादी वाला देश
कोरोना जैसी आपदा को भी झेल गया और विकास के रास्ते पर बढ़ता रहा। उन्होंने कहा कि पहले जब भारत पर
पाकिस्तान हमला करता था तब भारत समझौता करने के लिए प्रस्ताव भेजता था लेकिन ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व का भारत है जो केवल 5 घंटे में ही उसी पाकिस्तान को घुटनों पर ला देता है और पूरी दुनिया में
भारत में निर्मित हथियारों का लोहा मनवा दिया और अब पूरी दुनिया से भारत में निर्मित हथियारों की
खरीदी के लिए ऑर्डर आ रहे हैं।
पीएम का व्यक्तित्व और कार्यर्शली अद्वितीय : यादव

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और
कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली अद्वितीय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी व्यक्तित्व और कार्यशैली के कारण पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कार्यशैली का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही है।
चंद्रयान-3, जी-20 की अध्यक्षता, कोरोना महामारी का सफल प्रबंधन और आत्मनिर्भर भारत अभियान उनके
दूरदर्शी नेतृत्व की मिसाल है।
ये भी विशेष
प्रबुद्धजन संगोष्ठी के दौरान मंच संचालन सेवा पखवाड़े के जिला संयोजक धर्मेंद्र मिगलानी द्वारा एवं
आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री विजय पांडे द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी के दौरान पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे,
ताराचंद बावरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पोफली,
पेंशनर समाज के अध्यक्ष तथा सदस्य, पेंशनर महासंघ के अध्यक्ष एवं सदस्य, पत्रकार, अधिवक्ता, डॉक्टर्स,
सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को प्रमुख, जिला महामंत्री कमलेश ऊईके,
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय पटेल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More…Police Action : 4 पिस्टल, 35 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
Read More…Corruption : सौंसर विधायक ने पीए और उसके परिजनों के खाते में डाल दिए 17 लाख!