Congress News : साहब ! अपने ही नेता नियुक्ति से नाराज हैं, सपोर्ट नहीं कर रहे

प्रदेश प्रभारी के सामने बोले अधिकतर जिलाध्यक्ष

Congress News : भोपाल। साहब! नियुक्ति तो हो गई, काम भी करना चाहते हैं लेकिन अपने ही कुछ नेता नाराज हैं।

वे सपोर्ट ही नहीं कर रहे। ये और इससे मिलता जुलता दुखड़ा रोया है कांग्रेस के कुछ जिलाध्यक्षों ने।

दरअसल, मप्र में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है।

पार्टी ने जिला अध्यक्षों से इस दरमियान कामकाज को लेकर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है।

मप्र कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के

जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। अगस्त में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होने के बाद हरीश चौधरी बैठक में

पहली बार उनसे रूबरू हुए। बैठक में उन्होंने जिला अध्यक्षों से नियुक्ति के बाद महीने भर में सामने की

Advertisement

चुनौतियों के बारे में जानकारी ली। अधिकतर जिला अध्यक्षों का कहना था कि अभी उन्हें जिले के नेताओं का सपोर्ट

नहीं मिल रहा है। कई नेता उनकी नियुक्ति से नाराज हैं। इस पर चौधरी ने कहा कि स्थानीय नेताओं की नाराजगी

सामान्य बात है। हर बार ऐसा होता है। चूंकि आप लोग पार्टी के जिले के मुखिया हैं, इसलिए पूरे जिले के कार्यकर्ता

आपके परिवार का हिस्सा हैं। आप लोग उनसे व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करें।

इस पर प्रदेश प्रभारी की इस सीख पर अमल करने का भरोसा बैठक में मौजूद सभी जिला अध्यक्षों ने दिया है।

Read More…Seminar : अब विकासशील नहीं विकसित होने की प्लानिंग : विनोद गोटिया

Read More…Police Action : 4 पिस्टल, 35 कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *