भाजपा नेता शंटी बेदी ने कन्या पूजन कर किया शुभारंभ
Worship : छिंदवाड़ा। सेवा संस्कार समिति रॉयल क्लब द्वारा शारदीय नवरात्रि में विशाल फलाहारी भंडारे का
शुभारंभ सोमवार को किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता और क्लब के अध्यक्ष गुरजीत शंटी बेदी ने कन्या पूजन
कर भंडारे का शुभारंभ किया। श्री बेदी ने बताया की प्रति दिन भंडारे का आयोजन होगा जिसमें अष्टमी तक
फलाहारी चीजें वितरित की जाएंगी। इनमें साबुदाना की किचड़ी, आलू टिक्की की चाट, अन्य फलहरी प्रसाद शामिल होंगे।
दोपहर 2 बजे रोजाना भंडार प्रारंभ होगा। क्लब ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने कहा है।
Read More…Congress News : साहब ! अपने ही नेता नियुक्ति से नाराज हैं, सपोर्ट नहीं कर रहे
Read More…Seminar : अब विकासशील नहीं विकसित होने की प्लानिंग : विनोद गोटिया