कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नहीं मानने पर कार्रवाई की चेतावनी
GST Relief : छिंदवाड़ा। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू कर दी गई हैं।
इस संबंध में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक ली। बैठक में उन्होंने साफ कहा है कि ये नई दरें केवल
नए माल पर ही नहीं, बल्कि दुकानों में पहले से मौजूद पुराने माल (स्टॉक) पर भी लागू होंगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे नई जीएसटी दरों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने कहा कि जो व्यापारी नियमों का उल्लंंघन करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि जीएसटी की नई दरें लागू करने का उद्देश्य कर व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है,
जिससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिल सके। कलेक्टर सिंह ने स्पष्ट किया कि व्यापारी हर लेन-देन के समय
उपभोक्ताओं को बिल अवश्य दें और उसमें संशोधित दरों का उल्लेख करें।
उन्होंने यह भी कहा कि 22 सितंबर से लागू छूट का लाभ भी ग्राहकों को देना अनिवार्य है।
प्रशासन करेगा निरीक्षण
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बाजारों में नियमित निरीक्षण करें और जो व्यापारी नियम
नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी की नई व्यवस्था का सही पालन
जिले के सभी व्यापारियों को करना होगा, जिससे उपभोक्ताओं को असली फायदा मिल सके।
Read More…Worship : कन्या पूजन के साथ रॉयल क्लब का फलाहारी भंडारा शुरू
Read More…Congress News : साहब ! अपने ही नेता नियुक्ति से नाराज हैं, सपोर्ट नहीं कर रहे