जिला जेल से भागा हत्या का आरोपी
Guardness : छिंदवाड़ा। शहर के चुहिया मोहल्ला में मंगलवार को एक गंभीर मगर दिलचस्प वाक्या हुआ।
दरअसल यहां कुछ आम लोगों ने मिलकर चोरी के शक में एक भागते हुए शख्स को पकड़कर जमकर धुन दिया।
जब शख्स से पिटाई सहन नहीं हुई तो उसने ऐसा कुछ बोल दिया जिससे वहां अचानक सन्नाटा छा गया।
उसने कहा ‘मत मारा, मैं जेल का बंदी हूं’ इतने में जेल के प्रहरी भी वहां पहुंच गए और उसे दबोच लिया।
पता चला कि उक्त शख्स जिला जेल का एक विचाराधीन बंदी है जो फरार होने की कोशिश कर रहा था।
हत्या के आरोप में बंद आसिफ नामक बंदी जेल की दीवार फांदकर बाहर निकल गया, लेकिन ज्यादा दूर नहीं जा सका।
पास के मोहल्ले में लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और मारपीट भी कर दी।
बंदी को पकडऩे वाले मोहम्मद अफराज खान ने बताया कि जैसे ही आसिफ उनके घर के
पीछे की बाउंड्रीवॉल से कूदा, तो एक तेज आवाज हुई। परिवार को शक हुआ कि कोई चोर है।
उन्होंने उसे पकड़कर पिटाई की। पूछताछ में आसिफ ने खुद बताया कि वह रायसेन जिले के बरेली का रहने वाला है
और हत्या के मामले में जेल में बंद था। लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े हत्या का आरोपी कैदी जेल से भाग निकले,
यह घटना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अगर मोहल्ले के लोगों की सतर्कता न होती,
तो कैदी फरार हो सकता था। हालांकि, जेल प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी और सतर्क कर्मचारियों के
कारण जल्द ही स्थिति को संभाल लिया गया।
इनका कहना है
जिला जेल काफी पुरानी है और इसकी दीवारें अपेक्षाकृत नीची हैं।
इसी का फायदा उठाकर कैदी जेल से बाहर कूदने में सफल हो गया।
जेल की दीवारों को ऊंचा और सुरक्षित बनाने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है।
– प्रतीक जैन, जेल अधीक्षक
Read More…GST Relief : पुराने स्टॉक पर भी लागू जीएसटी की नई दरें
Read More…Worship : कन्या पूजन के साथ रॉयल क्लब का फलाहारी भंडारा शुरू