Illegal : बाजार चौक में खुलेआम बटोरी जा रही सट्टा-पट्टी !

पुलिस कार्यवाही न होने से अवैध कारोबार बेलगाम फैला

Illegal : केवलारी। मध्य प्रदेश में शांति का टापू कहलने वाले सिवनी जिले में स्थित केवलारी मुख्यालय

इन दिनों पुलिस महकमें की लचर कार्यप्रणाली के चलते चर्चा में है। केवलारी क्षेत्र के बाजार चौक में इस समय

सट्टे का बाजार पूरी तरह से गर्म है। बाकायदा कुछ खाईबाज के कर्मचारियों द्वारा सट्टा लिखने का काम

खुलेआम किया जा रहा है। बाजार चौक में घूम-घूम कर खाईबाज के कर्मचारी दिन से शुरू होकर

देर रात तक चलने वाले गेम का नंबर लिखते बाजार में बेखौफ नजर आ जाते हैं। फिर खाईबाजों को पट्टी देते हैं।

वहीं केवलारी के बाजार चौक जो कि एकदम शांत क्षेत्र है जहां अब घूम घूम कर सट्टा पट्टी लिखने वालों की मौज हो गयी है।

दिन भर अंकों के फेर में पड़े न जाने कितने छोटे व्यापारी और मजदूर के परिवार इस खेल की लत में पड़कर

कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। कितने ही छोटे व्यापारी इनके चंगुल में फंस कर अपना व्यापार बंद करने को मजबूर हो गए हैं।

स्थानीय पुलिस महकमा को इस कारोबार की सारी जानकारी होते हुए भी खानापूर्ति करने के लिए कभी कभार

किसी साधारण व्यक्ति के नाम से मामला बना कर उच्च अधिकारियों की नजर में अपनी वाहवाही लूट लेता है।

परन्तु खुलेआम घूम-घूम कर खाईबाज ओर उसके कर्मचारीयों पर कोई कार्यवाही नहीं करता।

इससे जनता के सामने पुलिस विभाग की छवि तो खराब हो ही रही है साथ ही साथ सिवनी पुलिस अधीक्षक की

जिले में शांति व्यवस्था और अपराधों में लगाम कायम रखने की मंशा पर भी कुठाराघात हो रहा है।

स्थानीय बाजार चौक के व्यापारी भी खुलकर कहने लगे हैं कि सट्टे के इस अवैध कारोबार को

पुलिसकर्मियों का संरक्षण है तभी इस तरह खुलेआम सटोरी बेखौफ होकर बाजार चौक पर खुलेआम पट्टी बटोर रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने तत्काल इस अवैध खेल पर पुलिस अधीक्षक से अंकुश लगाने की मांग की है।

Read More…Congress News : साहब ! अपने ही नेता नियुक्ति से नाराज हैं, सपोर्ट नहीं कर रहे

Read More…Seminar : अब विकासशील नहीं विकसित होने की प्लानिंग : विनोद गोटिया

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *