Accident : खदान का पत्थर खिसका, दो युवकों की मौत

बंद खदान से कोयला निकालते समय हादसा

Accident : छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव थानांतर्गत बंद कायेला खदान मोयारी से कोयला चोरी की कोशिश

दो युवकों के लिए जानलेवा साबित हो गई। घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की बताई जाती है।

बताया जाता है कि खदान के भीतर अचानक भारी मात्रा में पत्थर खिसकने से 22 वर्षीय हातिम खान और

19 वर्षीय मोहम्मद उबेश की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य 20 वर्षीय मुकेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया,

जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही जुन्नारदेव एसडीएम, पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचे।

कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

मौके पर परासिया एसडीएम, जुन्नारदेव एसडीओपी, परासिया एसडीओपी, थाना प्रभारी राकेश बघेल,

उप थाना प्रभारी मुकेश डोंगरे और अंबाडा चौकी प्रभारी संजय सोनवाने मौजूद रहे।

घटना रात्रि लगभग 1 बजे का है और पुलिस को 3 बजे जानकारी मिली। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया।

इसमें करीब 1 घंटे का समय लगा। पुलिस ने सुबह करीब 5 तक घायल और मृतक दोनों को निकाला लिया था।

घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर इलाज कराया। उसके बाद उसे छिंदवाड़ा जिला अस्पताल

रेफर कर दिया गया। घटना के बाद प्रशासन ने बंद खदानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से बंद खदानों से कोयला चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और

पिछले कुछ वर्षों में कई लोग इस तरह की दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा चुके हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जान जोखिम में डालकर खदानों में न जाएं।

Read More…Kidney Failure : ICMR ने शुरू की जांच, पीडि़त परिवारों से ली जानकारी

Read More…Inspection : डेरी उत्पादों का औचक निरीक्षण

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *