Assault : बच्चों पर सियार का हमला, 11 घायल

घायलों में बुजुर्ग भी शामिल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

Assault : छिंदवाड़ा। हर्रई वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेजवाड़ा में स्थित स्कूल में बच्चों पर एक सियार ने हमला कर दिया।

इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सियार ने गांव में अन्य लोगों पर भी हमला किया।

इस हमले में 11 लोग घायल हो गए जिनमें 6 नाबालिग भी शामिल हैं। सभी को अमरवाड़ा अस्पताल से

जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने हमला करने वाले सियार को मार दिया।

मामला हर्रई वन परिक्षेत्र अंतर्गत सेजवाड़ा गांव में शनिवार सुबह का है।

घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया।

गांव में सर्चिंग कर बाकी सियार को पकडऩे के प्रयास किए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सबसे पहले सियार ने

रहवासी क्षेत्र में घुसकर महिलाओं पर हमला किया। इसके बाद गांव के स्कूल परिसर में बच्चों की प्रार्थना चल रही थी,

तभी सियार अंदर घुस आया और आधा दर्जन बच्चों को घायल कर दिया। यह पहली बार है जब गांव में

इस तरह की घटना हुई है। ये हुए घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार सियार के हमले में

बलिया बाई पिता सुखराम सिरसाम, उम्र 4 साल, सुखराम पिता साने सिरसाम 50 साल, सुशीला पति लखन पड़तेती 60 साल,

राजकुमारी पिता प्रवेश धुर्वे 14 साल, प्रेम कुमारी पिता धन सिंह 16 साल, प्रमिला पिता दशरथ सिरसम 11 साल,

रामकली पति नन्हे जी धुर्वे 50 साल, मनीष पिता ग्यास लाल सिरसम 13 साल, अनु बाई पति गणपत धुर्वे 55 साल,

नीलम पिता रामभरोस धुर्वे 11 साल, बाबूलाल पिता गेंदालाल इनवाती 22 साल घायल हुए हैं।

Read More…Theft : कर्ज चुकाने के लिए चुराई थी 12 किलो चांदी

Read More…Tamiya Marathon : तामिया की घाटियों में दौड़े 9 राज्यों और 20 जिलों के धावक

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *