Tamiya Marathon : तामिया की घाटियों में दौड़े 9 राज्यों और 20 जिलों के धावक

विश्व पर्यटन दिवस पर तामिया में तामिया मैराथन का भव्य आगाज

Tamiya Marathon : छिंदवाड़ा। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा अभियान

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के अंतर्गत तामिया में पहली बार तामिया मैराथन का भव्य आगाज किया गया।

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस मैराथन के लिये

कुल 746 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था, जिनमें से 623 प्रतिभागियों ने सहभागिता कर

इस आयोजन की तामिया में सफल शुरुआत की। इनमें मध्यप्रदेश सहित देश के 9 राज्यों और 20 जिलों के

प्रतिभागी शामिल हुए। इतने कम समय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अन्य राज्यों के धावकों और

बड़ी संख्या में प्रदेश के धावकों की सहभागिता ने तामिया मैराथन की ऐतिहासिक शुरुआत कर दी है।

जिससे आगे के वर्षों में भी इसके लगातार आयोजन की प्रेरणा मिलेगी। जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड

द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में यह मैराथन खास भूमिका निभाएगी।

रिमझिम फुहारों के बीच दौड़े धावक

कार्यक्रम में सबसे पहले 21 किमी की मैराथन की शुरुआत पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से की गई।

जिसके थोड़े अंतराल के बाद क्रमश: 11 और 05 किमी की दौड़ शुरू हुई।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके,

सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, दिल्ली से आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा के लिए छिंदवाड़ा पहुंचीं

एनईएसटीएस की असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमती रश्मि चौधरी, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती,

जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसा परतेती, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य और जिला खेल अधिकारी

कृष्ण कुमार चौरसिया ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया और मैराथन की शुरुआत की।

21 किमी की मैराथन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर टोल प्लाजा, कुआं बादला मार्ग से होकर

पुन: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर समाप्त हुई।

21 किमी में यूपी के धावकों ने बाजी मारी

तामिया मैराथन में तीन कैटेगरी 21, 11 और 05 किमी के लिए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए

अलग-अलग प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता घोषित किए गए। 21 किमी मैराथन में उम्मीद से कहीं अधिक

350 धावकों ने भाग लिया, जिनमें 40 महिला धावक भी शामिल थीं। पुरुष वर्ग में उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के

सतीश वर्मा ने और महिला वर्ग में उत्तरप्रदेश के कानपुर की याशी सचान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर

विजेता का मुकाम हासिल किया। जिसके लिए दोनों धावकों को 31-31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि के चेक प्रदाय किए गए।

इसी तरह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के धीरज यादव और भोपाल की प्राची वडियार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर

21-21 हजार रुपए की राशि प्राप्त की। सतना के अभिषेक सोनी और तामिया की माधुरी नर्रे ने

तृतीय स्थान हासिल कर 11-11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्राप्त की। 11 किमी दौड़ में गगन साहू और

गीता भारती ने प्रथम स्थान, देवकीनन्दन ने द्वितीय एवं मनोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

05 किमी दौड़ में अरुण धुर्वे और बिंदिया परतेती ने प्रथम, अजेश और अंकिता ने द्वितीय एवं हिमांशु

और गिरिजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5 किमी और 11 किमी के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सरप्राइज गिफ्ट भी दिए गए

तामिया मैराथन में कुछ सरप्राइस गिफ्ट भी रखे गए थे। 5 किमी दौड़ को पूरा करने वाले सबसे कम उम्र

8 वर्ष के प्रतिभागी प्रयान उट्टी और सबसे अधिक उम्र के पुरुष प्रतिभागी 72 वर्षीय एसबी सोनटके को

व महिला प्रतिभागी 65 वर्षीय विशाखा सोनटके को सरप्राइस गिफ्ट प्रदाय किए गए।

इसी तरह 21 किमी मैराथन में सबसे कम उम्र 16 वर्षीय धावक गीतेश इड़पाची को सरप्राइस गिफ्ट दिया गया।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने माना सभी का आभार

पुरस्कार वितरण के अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अद्भुत नैसर्गिक सुंदरता के साथ ही छिंदवाड़ा

जिले और विशेषकर तामिया क्षेत्र में बहुत सारे संसाधन उपलब्ध हैं। इस तरह के आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने

के साथ ही जिले को दूर-दूर तक नई पहचान दिलाएंगे। उन्होंने तामिया मैराथन के इस पहले आयोजन को

सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों विशेषकर अन्य राज्यों एवं अन्य जिलों से पहुंचे धावकों, पर्यटन को

बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पर्यटन मंत्री की प्रेरणा, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड,

जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद,

खेल शिक्षकों, मीडिया के साथियों, एनसीसी कैडेट्स, वॉलंटियर्स सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मैराथन के समापन अवसर पर नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने कहा कि आज तामिया मैराथन का

ऐतिहासिक आगाज हुआ है। घाटियों में होने वाली संभवत: यह प्रदेश की पहली मैराथन होगी।

पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने कम समय और सीमित संसाधनों में भी इतनी खूबसूरत जगह पर

इतने बेहतर एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम की

सराहना करते हुए बधाई दी। सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की उसके लिए धन्यवाद दिया।

सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार ने केवल 5 दिन की तैयारी में तामिया मैराथन के इतने बेहतर और

सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री सिंह की प्रेरणा को श्रेय दिया और सभी की सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंत में एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर द्वारा आभार ज्ञापन के साथ तामिया मैराथन का समापन हुआ।

Read More…BJP News : सिर्फ क्लीन नहीं ‘डीप क्लीन’ पर भाजपा का फोकस !

Read More…Arrival : शंटी बेदी के निवास पर पहुंचे मंडला सांसद

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *