Theft : कर्ज चुकाने के लिए चुराई थी 12 किलो चांदी

जेवर कारखाना कर्मचारी गिरफ्तार

Theft : छिंदवाड़ा। एक जेवर कारखाने में काम करने वाले युवक ने कर्ज चुकाने के लिए 12 किलो चांदी पर

हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा 7 किलो जेवर बनाने के रॉ मटेरियल भी चुरा लिया।

पुलिस ने उसे करीब 15 लाख रुपए कीमत की चांदी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने वीपी एंड सन्स नामक चांदी के जेवर बनाने के कारखाने से चोरी के मामले में शनिवार को खुलासा किया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार फरियादी संतोष सोनी निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक ने 24 सितंबर को

कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके कारखाने से 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान

19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल, जिसमें 12 किलो शुद्ध चांदी शामिल है, चोरी होना पाया गया।

उन्हे कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर संदेह था। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर

जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर

आरोपी की तलाश शुरू की। सिवनी, लखनादौन, चौरई और आसपास के संभावित ठिकानों पर

लगातार सर्च के बाद 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी सचिन सोनी को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से दबोच लिया।

पूछताछ में सचिन ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए

पिछले पांच माह में आधा-आधा किलो करके चांदी चुराई थी। आरोपी ने चोरी की गई चांदी को घर में ही छिपा रखा था

और दिवाली पर इसे बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम को मिलेगा इनाम आरोपी की गिरफ्तारी और

माल बरामदगी में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, सागर डहेरिया,

शैलेन्द्र राजपूत, साइबर सेल के प्रआर नितिन सिंह और आरक्षक आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Read More…Tamiya Marathon : तामिया की घाटियों में दौड़े 9 राज्यों और 20 जिलों के धावक

Read More…BJP News : सिर्फ क्लीन नहीं ‘डीप क्लीन’ पर भाजपा का फोकस !

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *