छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर का जन्मदिन आज, जानिए उनके बारे में कुछ बातें
IAS : छिंदवाड़ा। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर हरेंद्र नारायण का आज 1 अक्टूबर को जन्मदिन है।
वे 42 वर्ष के हो गए हैं। वर्ष 1983 में उनका जन्म हुआ था। यह इत्तेफाक ही है कि उनके जन्मदिन के
ठीक एक दिन पहले ही उन्हें छिंदवाड़ा में दूसरी बार कर्तव्य निर्वहन के लिए सरकार ने भेजने आदेश जारी किया।
2016 बैच के आईएएस हरेंद्र नरायण के पिता रेलवे में थे। इसके चलते उनका झुकाव इंजीनियरिंग की ओर ज्यादा था।
उन्होने आगरा के डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीई (इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री हासिल की।
आईएएस हरेंद्र नारायण ने कोचिंग संस्थान टाइम और कैरियर लांचर में शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों को
कैट की कोचिंग भी दी। इसके बाद उन्होने एक बैंक में भी नौकरी की लेकिन वहां ज्यादा दिन मन नहीं लगा तो
उन्होने स्विच कर अन्य बैंक को ज्वाइन किया। 2013 में उनका चयन रेलवे पर्सनल सर्विस,
2014 में रेलवे ट्रैफिक सर्विस के लिए भी हुआ था लेकिन उन्होने दोनों बार नौकरी ज्वाइन नहीं की।
2015 में उन्होने यूपीएससी की परीक्षा दी जिसका रिजल्ट 2016 में आया जिसमें उनका चयन हो गया।
वे मध्यप्रदेश के दो अनुविभाग में बतौर एसडीएम भी पदस्थ रह चुके हैं।
इसके बाद उन्होने एडिशनल कलेक्टर भोपाल और कमिश्नर नगर निगम भोपाल की जिम्मेदारी भी निभाई।
इस बीच वे छिंदवाड़ा में ही जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं।
Read More…Transfer : कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का तबादला, हरेंद्र नारायण के हाथ कमान
Read More…Game : चौसर में आजमाए हाथ, राकेश-संतोष ने मारी बाजी