Joining : नवागत कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने पदभार संभाला, ली बैठक

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों ने किया स्वागत

Joining : छिंदवाड़ा। 2016 बैच के आईएएस हरेंद्र नारायण ने कलेक्टर के रूप में शुक्रवार को पदभार संभाल लिया।

उन्होंने निवर्तमान कलेक्टर 2010 बैच आईएएस शीलेन्द्र सिंह से पदभार प्राप्त किया।

जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने से पहले हरेन्द्र नारायण भोपाल नगर पालिक निगम के आयुक्त और

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अपर प्रबंध संचालक (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर कार्यरत थे।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी

व ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल व आरके मेहरा, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह,

उप संचालक जनसंपर्क नीलू सोनी, जिला कोषालय अधिकारी गौरीश बारमाटे सहित विभिन्न विभागों के

अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। राज्य शासन ने 30 सितंबर को आदेश जारी कर निवर्तमान कलेक्टर

शीलेन्द्र सिंह को अपर सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, भोपाल पदस्थ किया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में उन्होने सभी अविभाग प्रमुखों से पहरचय प्राप्त किया और टीम भावना से काम करने की नसीहत दी।

उन्होने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Read More…Transfer : कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का तबादला, हरेंद्र नारायण के हाथ कमान

Read More…IAS : हरेंद्र नारायण ; कैट के शिक्षक रहे, बैंक की नौकरी में नहीं लगा मन

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *