ड्रग कंट्रोलर को हटाया, तीन अफसर सस्पेंड
CM Visit : छिंदवाड़ा/भोपाल। सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे।
हवाई पट्टी पर प्लेन से उतरकर वे हेलीकाप्टर से परासिया पहुंचे और पीडि़त परिवारों से मुलाकात की।
सीएम ने जहरीले सिरप से बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया।
छिंदवाड़ा और बैतूल में जहरीले तत्वों वाला कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने से अब तक
17 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को
हटा दिया है। सीएम ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उपसंचालक शोभित कोष्टा, छिंदवाड़ा के ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा
और जबलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए हैं।
शासन ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संचालक दिनेश श्रीवास्तव को फूडड और
ड्रग कंट्रोलर का अतिरिक्त चार्ज दिया है। सरकार ने इस मामले में जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
(एसआईटी) बनाई है। सरकार ने माना रासायनिक टॉक्सिसिटी से हुई मौतें भोपाल में सोमवार को हुई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक में प्रमुख सचिव संदीप यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में बच्चों की मृत्यु के
सभी पहलुओं की गहन जांच की गई। बच्चों के रीनल बायोप्सी रिपोर्ट में पाया गया कि मौत एक्यूट ट्यूबुलर
नेक्रोसिस के कारण हुई, जो किसी रासायनिक टॉक्सिसिटी की ओर इशारा करता है।
बैठक में तय हुआ कि अब डॉक्टर बच्चों को कोई भी सिरप लिखते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे।
वहीं, फार्मेसी में बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट के दवाओं की बिक्री को लेकर भी सरकार ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने साफ कहा कि मासूमों की मौत हृदयविदारक है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि केंद्र और राज्य के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाए,
ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।
सीएम बोले- जो जिम्मेदार सब पर होगी सख्त कार्रवाई

परासिया में पीडि़त परिवारों से मिलने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जो भी लोग जिम्मेदार हैं,
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
आज हमने ड्रग कंट्रोलर को हटाने के आदेश दिए। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर जिनकी जिम्मेदारी थी, उनको सस्पेंड किया है।
इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड किया है। जिस कंपनी से ये बनकर आया है, तमिलनाडु सरकार ने उस कंपनी पर भी
कठोर कार्रवाई करने को कहा है। तमिलनाडु में फैक्ट्री में जहां सिरप बन रहा था, वह तरीका ही अमानक था।
वहां की सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया है।
Read More…Kidney Failure : एक और मासूम ने कहा अलविदा, मौतों का आंकड़ा 15 !
Read More…Trouble : IMA ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत ; अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी