MP Politics : पटवारी का विवेक बंटी साहू पर हमला, बोले- सांसद क्रिकेट खेलते रहे, गरबा में नाच रहे थे लेकिन पीडि़तों से नहीं मिले

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग

MP Politics : छिंदवाड़ा। परासिया में जहरीले सिरप की वजह से हुई बच्चों की मौत के मामले ने

सियासत को भी बेहद गर्म कर दिया है। सोमवार को पीडि़त परिवारों से मिलने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होने सरकार को इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया।

छिंदवाड़ा पांढुर्णा लोकसभा सांसद विवेक बंटी साहू पर हमलावर होते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि

सांसद क्रिकेट खेलते रहे, गरबा में नाच रहे थे लेकिन पीडि़त परिवारों से मिलने नहीं गए।

जीतू पटवारी जिला कांग्रेस कमेटी के फव्वारा चौक पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे।

यहां से वे परासिया पहुंचे और पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने यहां डब्लूसीएल परिसर के ऑफिस में

पीडि़त परिवारों के सदस्यों से एक-एक कर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली।

जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री, कमिश्नर सहित ड्रग कंट्रोलर को इस्तीफा देना चाहिए।

मुख्यमंत्री बच्चों की मौत की कालिक जो मुंह पर लगी है उसे पोंछने आ रहे हैं।

उन्होंने बच्चों की मौत पर कार्रवाई के रवैये को लेकर कहा कि सरकार है या सर्कस।

पटवारी छिंदवाड़ा कलेक्टर से मुलाकात के बाद कांग्रेस द्वारा आयोजित अनशन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

उनके साथ जिले के सभी कांग्रेस विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More…Kidney Failure : एक और मासूम ने कहा अलविदा, मौतों का आंकड़ा 15 !

Read More…CM Visit : पीडि़त परिवारों से मिले सीएम, बंधाया ढांढस

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *