सतपुड़ा लॉ कालेज में आयोजित किया गया समारोह
Ceremony : छिंदवाडा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की नई कार्यकारिणी ने आज (गुरूवार को) शपथ ले ली।
छिंदवाड़ा-पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यकारिणी पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाई।
सतपुड़ा लॉ कालेज में दोपहर तकरीबन 5 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हुआ।
इस दौरान महापौर विक्रम अहाके, भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्य प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्रसिंह और
अपर कलेक्टर अग्रिम कुमार सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
गोखे सभापति, टेखरे बने सचिव


नई कार्यकारिणी में सभापति भानुदास गोखे, उपसभापति डॉ. हितेश मिश्रा, सचिव निरपत सिंह टेखरे,
कोषाध्यक्ष अंशुल शुक्ला और सह सचिव के लिए सत्येंद्र ठाकुर ने शपथ ग्रहण की।
कार्यकारिणी सदस्यों में तरुण मलहोत्रा, संदीप कुमार जैन, अनिल कुमार साहू, अभिलाषा भांगरे,
श्रीमति भारती साहू, शिरीष साहू, मुकुल सोनी, चंद्रकांत विश्वकर्मा और श्रीमति स्वाति साहू ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने रेडक्रास के गठन और उद्देश्यों के संबंध में
उपस्थित जनों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन अंशुल शुक्ला ने किया।


Read More…Illegal Colony : एक और कालोनी अवैध घोषित
Read More…ISBT Chhindwara : जामुनझिरी में बन सकता है अंतरराज्यीय बस टर्मिनल!
