बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा
Event : केवलारी। नगर के कन्या छात्रावास में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस को लेकर भव्य सजावट व छात्रावास
के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ने अभिभावक एवं अतिथियों खुश कर कर दिया।
समस्त अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
छात्रावास दिवस पर की जाने वाली गतिविधियां
सांस्कृतिक कार्यक्रम : छात्र नृत्य, नाटक, संगीत प्रदर्शन और हास्य नाटक जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
खेल-कूद : विद्यार्थियों द्वारा गायन, नृत्य जलेबी दौड़ और कुर्सी दौड़ जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवीसिंह बघेल,
भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप बघेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव चौधरी एडीएम सिवनी, एसडीएम महेश अग्रवाल,
तहसीदार शशांक मेश्राम, नायब तहसीलदार कुंवर लाल राउत, अधिवक्ता समाजसेवी पवन यादव,
पत्रकार संघ अध्यक्ष रफीक खान, उप प्राचार्य सांदीपनि स्कूल अशोक अवस्थी, शिक्षक एसके डहरिया,
प्रीतमसिंह अभिभावक, अधीक्षिका ज्योति गोस्वामी, खेलकूद ब्लॉक समन्वयक परवीन बेबी,
शिक्षिका श्रीमती पूजा ठाकरे, अधीक्षिका श्रीमती तारा मरकाम, शकुंतला मरावी, ऊषा पटले, रानू जंघेला उपस्थित रहे।

पुरस्कार वितरण : खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और शैक्षणिक या अन्य उपलब्धियों के लिए उन्हें
पारितोषिक दिया गया। यह छात्रों को रचनात्मकता और टीम वर्क के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है।
यह छात्रावास के निवासियों को अपने दैनिक जीवन से हटकर कुछ मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने का मौका देता है।
भोजन : उत्सव के अंत में, सभी छात्रों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष स्वादिष्ट भोजन का आयोजन किया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और पालक समिति के सदस्य भी इसमें भाग लिए।
अंत में अधीक्षिका ज्योति गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Read More…Ceremony : रेडक्रास सोसायटी की नई कार्यकारिणी को सांसद ने दिलाई शपथ
Read More…Illegal Colony : एक और कालोनी अवैध घोषित
