Protests : सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन, भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश

रैली निकाली-नारे लगाए, फांसी की सजा देने की मांग

Protests : छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ में जौहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और

उनके आराध्य भगवान झूलेलाल के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में रविवार को

सिंधी समाज सड़कों पर उतर आया। विरोध प्रदर्शन करते हुए सामाजिक जनों ने सुबह रैली निकाली और

बघेल के विरुद्ध नारेबाजी की। रैली में शामिल युवाओं के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर नारे लिखे हुए थे।

सिंधी समाज की यह रैली कोतवाली थाने पहुंची जहां पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा गया। बताया जा रहा है कि

अमित बघेल ने कुछ दिनों पहले एक सोशल मीडिया वीडियो में सिंधी समाज और अग्रवाल समाज को लेकर अपशब्द कहे थे।

उन्होंने न केवल सिंधियों को पाकिस्तान से जोड़ते हुए टिप्पणी की, बल्कि भगवान झूलेलाल के प्रति भी

अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस बयान के बाद से ही देशभर के कई स्थानों पर सिंधी समाज में

गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। छिंदवाड़ा समेत विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए मांग की कि अमित बघेल के खिलाफ

तत्काल एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे फांसी की सजा दी जाए।

समाजजनों का कहना है कि जब तक अमित बघेल अपने बयान पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते और

उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Read More…Illegal Colony : एक और कालोनी अवैध घोषित

Read More…ISBT Chhindwara : जामुनझिरी में बन सकता है अंतरराज्यीय बस टर्मिनल!

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *