SIR : मतदाताओं को नहीं देने होंगे कोई दस्तावेज

फॉर्म भरना हुआ आसान, बीएलओ घर-घर पहुंचाएंगे

SIR : छिंदवाड़ा। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए इस बार एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) फॉर्म भरना

अब और आसान कर दिया गया है। मतदाताओं को अब फॉर्म भरने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी,

क्योंकि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरेंद्र नारायन के

मार्गदर्शन में जिले में यह कार्य मंगलवार 4 नवंबर से शुरू हो गया है, जो 4 दिसंबर तक चलेगा।

इस कार्य की समीक्षा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के

एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक भी ली,

जिसमें सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ज्योति ठाकुर, इंटरनेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. पीएन सनेसर भी उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि फॉर्म वितरण की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई है।

बीएलओ न केवल फॉर्म देंगे, बल्कि जरूरत पडऩे पर फॉर्म भरने में भी मदद करेंगे।

इसका उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ सके और किसी का नाम छूटे नहीं।

यदि किसी मतदाता का नाम वर्ष 2003 में हुई एसआइआर की मतदाता सूची में है तो उससे जुड़ी

जानकारी भी उसी प्रपत्र में भरनी होगी ताकि पुराना रिकार्ड लिंक किया जा सके।

कलेक्टर श्री नारायन ने शत प्रतिशत मतदाताओं की लिंकिंग और गणना फॉर्म वितरण का कार्य गति के साथ

समय सीमा के अंदर कराने के निर्देश सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए हैं।

साथ ही लगातार फील्ड भ्रमण कर बी.एल.ओ के कार्य पर सतत निगरानी रखने एवं आवश्यकता पडऩे पर

उन्हें त्वरित रूप से आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

पूरा प्रपत्र भरने के बाद मतदाता को इसे बीएलओ को जमा करना होगा, जो इसकी जांच कर

हस्ताक्षरित एक प्रति मतदाता को देंगे। आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि गणना प्रपत्र भरने के दौरान

मतदाताओं को किसी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है।

इसके संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए जिले भर में विविध जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने

के निर्देश भी दिए गए हैं। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिले के सभी

नागरिकों से सहयोग करने कहा गया है।

Read More…Protests : सिंधी समाज का विरोध प्रदर्शन, भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश

Read More…Ceremony : रेडक्रास सोसायटी की नई कार्यकारिणी को सांसद ने दिलाई शपथ

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *