संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का किया आयोजन
Competition : केवलारी। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में 8 नवंबर को संभाग स्तरीय
जूडो खेल प्रतियोगिता महिला-पुरुष का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएन डेहरिया की
अध्यक्षता में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में, मुख्य अतिथि
नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन अवधिया, पत्रकार संघ अध्यक्ष रफीक खान,
अधिवक्ता पवन यादव संभाग स्तर के समस्त क्रीड़ा अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों की
उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ वन्देमातरम गीत, श्री हनुमान जी के छायाचित्र एवं जूडो के जनक
जिगारो कानो के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएन डेहरिया ने
सभी खिलाडिय़ों को शुभकामना प्रेषित की और खेलों के प्रति उनको प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी अर्चना पाठक,
डॉ. ऋषिकेश पटेल, डॉ. प्रशांत दहाते, डॉ. श्वेता सक्सेना, डॉ. रेखा बिसेन, अरविंद दुबे, डॉ. गुलाम कादिर,
डॉ. सपन जाट, डॉ. सोहन धुर्वे, संजय भुजाडे, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरके ठाकुर
प्रोफेसर सनत डेहरिया एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, विद्यार्थी एवं खेल प्रतिभागियों की उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा द्वारा किया गया और
आभार प्रदर्शन क्रीड़ा अधिकारी जसवंत सिंह राजपूत एवं अरविंद नामदेव के द्वारा किया गया।
संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Read More…MP BJP Politics : निगम-मंडलों की नियुक्ति सूची में दीपक सक्सेना का नाम !
