विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ, मैराथन दौड़ का आयोजन
Legal Services : केवलारी। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
सतीश चंद्र राय के मार्गदर्शन में तथा तहसील विधिक सेवा समिति केवलारी के तत्वाधान में
अजय कुमार अहिरवार अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आशीष भरांडे एसडीओपी,
शशांक मेश्राम तहसीलदार, प्रीतम सिंह तिलगाम थाना प्रभारी, श्रमजीवी पत्रकार पत्रकार संघ अध्यक्ष रफीक खान,
राकेश सिंह राजपूत कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, चौकी प्रभारी पलारी सुनील मरावी,
समस्त अधिवक्ता सदस्य एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में
आम जनों को विधिक रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ मैराथन दौड़
का आयोजन कर किया गया। उक्त मैराथन दौड़ नर्मदा लान से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, उगली रोड एवं
चांदनी चौक से होकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में समाप्त की गई। समापन पक्ष पश्चात न्यायाधीश अजय अहिरवार
ने मैराथन दौड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि
प्रत्येक आमजन नागरिक को विधिक रूप से साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है और छात्र-छात्राएं इसकी प्रारब्ध श्रेणी है।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारी कर्मचारी को टी-शर्ट, टोपी तथा तथा विभिन्न
कानूनी योजनाओं से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए. साथ ही मैराथन दौड़ में भाग लिए
प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीया स्थान से सत्येंद्र सिसोदिया सहायक ग्रेड-2 न्यायालय केवलारी,
डिलेश्वर नाग पैनल लॉयर एवं सुधीर मुंजारे धावक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक आशीष चौरसिया, श्रीमती विनीता बघेल एनसीसी अफसर, अधिवक्ता द्वय पवन यादव,
मोती जंघेला, नीरज जैन, नितिन बघेल, राजकुमार विश्वकर्मा, श्री मिश्रा महाविद्यालय शिक्षक, मोती जंघेला,
विधिक सेवा समिति कर्मचारी कृष्ण कुमार गजभिए, आशीष चौरसिया, वीरेंद्र राजसिंह,
बालक राम डेहरिया एवं राधेश्याम वंदेवार का योगदान रहा।

Read More…Competition : खिलाडिय़ों ने जूडो में दिखाए जौहर
Read More…MP BJP Politics : निगम-मंडलों की नियुक्ति सूची में दीपक सक्सेना का नाम !
