Discussion : ‘समझ न सरोकार, बन गए पत्रकार’

प्रेस क्लब की बैठक में चर्चा, स्व. मुकुंद सोनी को दी श्रद्धांजलि

Discussion : छिंदवाड़ा। प्रेस क्लब छिंदवाड़ा की बैठक रविवार को खजरी मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में

आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकारिता क्षेत्र को लेकर कई गंभीर विषयों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में सबसे गर्म मुद्दा ‘फर्जी’ पत्रकारों का रहा। दरअसल, प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों को

लगातार पत्रकारिता के नाम पर ‘अवैध उगाही’ करने वालों की शिकायतें मिल रही हैं।

लेकिन इस संबंध में पुलिस और प्रशासन तक शिकायतें नहीं पहुंच रहीं हैं। इसे लेकर प्रेस क्लब के

पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि ऐसे लोग जिन्हे न पत्रकारिता की समझ है और

न ही सामाजिक विषयों से सरोकार उनके नामों की सूची बनाकर प्रशासन को सौंपी जाएगी

और कार्रवाई की मांग की जाएगी। अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग का धंधा कर पत्रकारिता को

बदनाम करने वालों की शिकायत करने के लिए भी आमजनों को प्रेरित किया जाएगा।

बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार स्व. मुकुंद सोनी को प्रेस क्लब ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी

और पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों को याद किया।

इस दौरान प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Read More…BJP MP News : छिंदवाड़ा को अलग संगठनात्मक संभाग बनाना भाजपा के बड़े प्लान का हिस्सा !

Read More…Political Post : एल्डरमैन एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नियुक्ति की सुगबुगाहट तेज

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *