Humanity : जब एसपी खुद पहुंच गए घायलों की मदद करने…

खजरी चौक पर हुआ एक्सीडेंट, दो बाइक भिड़ी

Humanity : छिंदवाड़ा। देहात थानांतर्गत खजरी चौक पर आज (शुक्रवार) सुबह लगभग 11.45 बजे

दो बाइक की हुई आमने सामने भिड़ंत में चार युवक घायल हो गए। घटना एसपी बंगले के पास की ही है।

बाइक भिड़ंत की आवाज इतनी तेज थी कि एसपी बंगले के अंदर तक उसकी गूंज पहुंच गई।

आवाज सुनते ही एसपी अजय पांडे खुद बंगले से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि

उन्होने तत्काल घायलों को सड़क से किनारे बैठाने में मदद की और एंबुलेंस को कॉल किया।

उन्होने अपने सामने सभी घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया। इस दौरान एसपी बंगले में मौजूद

पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। घायलों की जानकारी अभी अपेक्षित है।

बोले- मैं खुद एसपी हूं…

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एसपी अजय पांडे के मदद करने के तरीके और उनके सहज स्वभाव से

वहां मौजूद कई लोग समझ ही नहीं पाए कि स्पॉट पर मददगार के रूप में कौन पहुंचा है।

जब वहां मौजूद आमजनों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तब एसपी बोले- आप लोग चिंता न करें, मैं खुद एसपी हूं।

Read More…Illegal Mining : निगम सभापति करवा रहे रेत चोरी !

Read More…Action : आठवीं गिरफ्तारी; श्रीसन फॉर्मा को केमिकल सप्लाई करने वाला सप्लायर धराया

Spread The News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *